पीड़ितों को न्याय की मांग पर भाकपा-माले व ऐपवा ने किया न्याय मार्च

विभिन्न जगहों समेत रामनगर में हुई बलात्कार और हत्या के खिलाफ भाकपा-माले, ऐपवा और इंसाफ मंच ने बेतिया में न्याय मार्च निकाल कर जिला समाहरणालय गेट पर सभा किया.

By SATISH KUMAR | April 15, 2025 9:48 PM

बेतिया. विभिन्न जगहों समेत रामनगर में हुई बलात्कार और हत्या के खिलाफ भाकपा-माले, ऐपवा और इंसाफ मंच ने बेतिया में न्याय मार्च निकाल कर जिला समाहरणालय गेट पर सभा किया, मार्च के दौरान पीड़ितों को न्याय दो और बच्चियों की हत्या बलात्कार की घटनाओं पर रोक लगाओ और पीड़ित परिवार को 25-25 लाख रु मुआवजा दो आदि नारा लगाकर मांग किया. भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य सुनील कुमार राव ने पूर्णिया, औरंगाबाद के नवीनगर, बेगूसराय में हाल ही में एसिड से हमला की घटना सामने आई है. ललिता देवी ने कहा कि उपरोक्त घटनाओं की तरह रामनगर थाना क्षेत्र में दो दिन लापता छात्रा की आज लाश मिला है, किसी भी अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि समाज के दलित-अतिपिछड़े-वंचित समुदाय की महिलाओं के खिलाफ हिंसा की हर रोज कोई न कोई घटना घट रही है. हमें इसका पुरजोर विरोध करना होगा. इंसाफ मंच जिला अध्यक्ष अखतर इमाम ने कहा कि आज बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर संविधान-आजादी-न्याय सुरक्षा सप्ताह के तहत यह मार्च निकाल कर पीड़िताओं को न्याय दिलाने की मांग किया. इनके अलावा अशोक महतो, विनोद कुशवाहा, जोखू चौधरी, जितेंद्र राम, गोपाल बैठा, कन्हैया पासवान, सुरेन्द्र चौधरी, जवाहिर प्रसाद, रामा शंकर राम, सोना देवी, जमिला खातून, अफाक अहमद आदि लोगों ने भी सभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है