ग्राम कचहरी के लिए चयनित अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग आज
ग्राम कचहरी के सचिव पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग स्थानीय डीआरसीसी कार्यालय में आज शुक्रवार को की जायेगी.
बेतिया. ग्राम कचहरी के सचिव पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग स्थानीय डीआरसीसी कार्यालय में आज शुक्रवार को की जायेगी. उक्त जानकारी डीएम दिनेश कुमार राय ने दी. काउंसेलिंग में चयनित अभ्यर्थियों को उनके पदों पर कार्यभार ग्रहण करने से संबंधित आवश्यक जानकारी व दिशा-निर्देश दिये जायेंगे. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिये हैं. साथ ही सुनिश्चित किया है कि काउंसेलिंग के दौरान सभी चयनित अभ्यर्थियों को सही प्रक्रिया के तहत मार्गदर्शन मिले. डीएम ने यह भी बताया कि ग्राम कचहरी सचिव के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को उनके कर्तव्यों व जिम्मेदारियों के बारे में स्पष्ट रूप से समझाया जायेगा और उन्हें प्रशासनिक कार्यों के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही चयनित अभ्यर्थियों से प्रशासनिक कार्यों में सहयोग की अपील भी की जायेगी. उन्होंने इस अवसर पर संबंधित विभागों को यह निर्देश दिया कि काउंसेलिंग कार्यक्रम की पूरी तैयारी समय से पूर्व पूरी की जाए और सभी संबंधित अधिकारी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
