तैयारी पूरी, कांग्रेस का हर घर झंडा रैली आज
बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से आरंभ हो गयी है.
बेतिया. बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से आरंभ हो गयी है. कांग्रेस के संगठन में मजबूती के लिए अब जन-जन तक कांग्रेस अपनी आवाज को पहुंचाएगी. इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को हर घर झंडा यात्रा निकाला जाएगा उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को नगर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता कार्यक्रम के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि सभी मंडल में संगठन को मजबूत करने का काम करना है. इस दौरान बेतिया से पूर्व विधायक रहे मदन मोहन तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनाव को देखते हुए तैयारी तेज कर दी है. शनिवार को एक निजी होटल से बर्वत परसाइन स्थित एक अनुसूचित जाति की बस्ती में बच्चा राम के टोला में हर घर कांग्रेस यात्रा निकलेगी. इसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन भाग लेंगे. इस दौरान स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नव नियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत किया गया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को जिले में मजबूत करना उनकी जिम्मेवारी है. इसमें सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का सहयोग जरूरी है. मौके पर कांग्रेस नेता वेद प्रकाश दुबे ने कार्यकर्ताओं से अधिक संख्या में रेली में शामिल होने का आह्वान किया. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ब्रह्मानंद पांडेय, वेद प्रकाश दुबे, अब्दुल कलाम जौहरी, मोहम्मद हसन, नवेंदु चतुर्वेदी, सूर्यकांत मिश्रा, विनय यादव, डॉ. अबुलेश हसन, कलीमुल्लाह, मोहम्मद एजाज, हरियक्ष कमल तिवारी, तौकीर अजीज, रंजीत पटेल, विकास दुबे, राजेंद्र राम, आनंद प्रकाश चौबे, अमजद अली, शिव रतन यादव, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
