नगर व ग्रामीण क्षेत्र शांतिपूर्ण ढंग से चैत छठ संपन्न

लोक आस्था का महापर्व चैत छठ शुक्रवार को उदयगामी सूर्य देव के अर्घ्य के साथ नगर और ग्रामीण क्षेत्र शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.

By SATISH KUMAR | April 4, 2025 6:05 PM

रामनगर. लोक आस्था का महापर्व चैत छठ शुक्रवार को उदयगामी सूर्य देव के अर्घ्य के साथ नगर और ग्रामीण क्षेत्र शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस अवसर पर छठ व्रतियों ने बीती शाम को अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य दिया. वही नगर के मुख्य घाट पर रात भर घाट पर भजन कीर्तन होते रहे. कलाकारों ने भजन कीर्तन और साज सज्जा से घाट की सुंदरता और निखर गयी. सूर्योदय के काफी पूर्व से ही दौरा लेकर छठ व्रतियों के परिजन घाट पर पहुंचने लगे. सबसे पहले कोसी लेकर व्रतियों के परिजन घाट पर पहुंचे. सूर्योदय के निर्धारित समय के पहले सभी व्रती रामरेखा नदी में खड़े हो गए. जैसे ही समय पूरा हुआ सभी एक साथ अर्घ्य देने में जुट गए. इसके पश्चात प्रसाद वितरण के साथ घर की ओर विदा हो गए. रास्ते में मंदिर के दर्शन के बाद घर पहुंचे. जहां पारण करने के बाद विश्राम किया. वही घाट की सुरक्षा को लेकर स्थानीय एएसपी दिव्यांजलि जायसवाल, थानाध्यक्ष ललन कुमार, ईओ मुकेश कुमार, सीओ वेद प्रकाश, बीडीओ अजीत कुमार, सभापति प्रतिनिधि नागेंद्र साह, उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह समेत पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है