अज्ञात चारपहिया की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत, पुत्र बाल-बाल बचा
चनपटिया नगर के छोटा चौक के समीप रविवार के दोपहर अज्ञात चारपहिया वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी.
चनपटिया. चनपटिया नगर के छोटा चौक के समीप रविवार के दोपहर अज्ञात चारपहिया वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी. वहीं बाइक चला रहा महिला का पुत्र घटना में बाल-बाल बच गया. मृत महिला की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया वार्ड संख्या-दो निवासी रामजीत साह की पत्नी धनमती देवी (50) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि धनमती देवी अपने पुत्र हीरालाल कुमार के साथ अपने घर से बेतिया बहन के घर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में चनपटिया के छोटा चौक के समीप अज्ञात चारपहिया वाहन की ठोकर से बाइक पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिरकर जख्मी हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए सीएचसी में पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. हालांकि, रास्ते में ही महिला धनमती देवी की मौत हो गयी. इधर, सोमवार को चनपटिया पुलिस ने महिला की शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को महिला के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. उनके पुत्र हीरालाल कुमार के लिखित आवेदन पर चारपहिया वाहन के अज्ञात चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
