27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार के पर्यटन मंत्री के पुत्र की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही मंत्री पुत्र के खिलाफ अब पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

बेतिया. बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण साह के पुत्र की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. बच्चों पर दबंगई दिखानेवाले मंत्री पुत्र की कल लोगों ने पिटाई की, आज पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही मंत्री पुत्र के खिलाफ अब पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

मंत्री पुत्र पर पिटाई करने और हथियार दिखाने का आरोप

नौतन विधायक सह राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह के पुत्र ने रविवार को बेतिया में अपने बगीचे में खेल रहे बच्चों की पिटाई की थी. झड़प के दौरान मंत्री पुत्र पर फायरिंग करने का भी आरोप है. जब गांव के लोगों को बच्चों की पिटाई का पता चला, तो उन्होंने मंत्री पुत्र को पकड़कर जमकर धुना. मंत्री पुत्र बबलू के साथ ही मंत्री का भतीजा भी था. लोगों ने उसे भी खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी भी जमकर पिटाई की. इस दौरान बने वीडियो में भगता हुआ गार्ड भी दिख रहा है. गांव के लोगों में मंत्री पुत्र को लेकर आक्रोश है.

घायल युवक की मां ने करायी दर्ज प्राथमिकी

इस मामले में पुलिस ने घायल युवक जनार्दन कुमार की मां के बयान पर मंत्री पुत्र बबलू कुमार सहित सात लोगों पर मारपीट करने और हथियार लहराने का केस मुफस्सिल थाने में दर्ज किया है. पुलिस ने उस स्कोर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है जिस गाड़ी पर सवार होकर मंत्री पुत्र अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे थे. इस मामले में पुलिस ने दो हथियार भी जब्त किया है. हालांकि पुलिस का यह मानना है कि हथियार लाइसेंसी थी, लेकिन फिर भी जांच के लिए हथियार को रखा गया है.

गांव में आक्रोश

सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घायल युवक की मां ने केस करने के लिए जो आवेदन दिया है उसको लेकर छानबीन की जा रही है. फ़िलहाल मौके पर पुलिस कैम्प कर रही है लेकिन गांव में तनाव का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें