25 लीटर शराब के साथ दूसरे बार गिरफ्तार, जेल

सहोदरा थाना क्षेत्र के देवाड़ गांव से 25 लीटर शराब पुलिस ने बारामद की है.

By SATISH KUMAR | April 7, 2025 6:18 PM

गौनाहा. सहोदरा थाना क्षेत्र के देवाड़ गांव से 25 लीटर शराब पुलिस ने बारामद की है. इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया है कि सोमवार को 12 बजे दिन में गुप्त सूचना मिली कि देवाड़ गांव में हरेंद्र महतो के यहां शराब बिक रहा है. वहीं सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में देवाड़ गांव में छापेमारी के दौरान हरेंद्र महतो के घर से 25 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई है. देवाड गांव सुभद्रा मेला के समीप है. मेले में शराब सप्लाई के नियम से कारोबारी शराब स्टोर किया था. वहीं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान आरोपित हरेंद्र महतो को रंगे हाथ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए मंगलवार को भेजा जाएगा. विदित हो कि उक्त आरोपित इसके पहले भी शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है