बिहार में एक और संदिग्ध मौत, युवक के जहरीली शराब पीने की बात कह रहे परिजन, जांच में जुटी पुलिस

बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला एक बार फिर सामने आ रहा है. छपरा में ज़हरीली शराब कांड के बावजूद इस मामले यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला बगहा का है. बगहा में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2022 12:56 PM

बेतिया. बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला एक बार फिर सामने आ रहा है. छपरा में ज़हरीली शराब कांड के बावजूद इस मामले यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला बगहा का है. बगहा में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी है. घटना लौकरिया थाना क्षेत्र के पीपरा धिरौली वार्ड नम्बर 15 की है. मृतक की पहचान हीरालाल राम के रूप में की गयी है.

परिजनों का दावा,  मौत ज़हरीली शराब पीने से हुई

परिजनों का दावा है कि युवक की मौत ज़हरीली शराब पीने से हुई है. इसके साथ ही गांव में ही शराब बनने औऱ बेचने का खुलासा भी अब परिजन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की जानकारी में शराब का कारोबार हो रहा है, लेकिन पुलिस को इससे कोई लेना-देना नहीं है. शराब पीने से मौत के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने शव को लेकर खूब हंगामा किया है। उन्होंने शराब पर रोक थाम औऱ कार्रवाई की मांग की है.

शराब नहीं पीने देने की अपील बेअसर

शराब पीने से रोकने के बदले परिजनों का जहरीली शराब पीने से मौत का दावा सरकार की उस अपील के बेअसर होने का सबूत है जिसमें परिजनों से शराब नहीं पीने देने की अपील की गयी थी. लोग लाख समझाने के बावजूद जहरीली शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. न खरीदनेवाले मान रहे हैं और न बेचनेवाले को किसी बात का डर है.

मौत के कारणों की हो रही जांच 

इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि युवक की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. युवक के शव को पोस्टमार्टम करने की तैयारी चल रही है. मौत के कारणों का खुलासा होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ सतत अभियान चल रहा है. किसी दोषी को छोड़ा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version