आरा मशीन में लकड़ी चिरान करते समय बुजुर्ग का हाथ कटा, रेफर

नगर थाना क्षेत्र के महीपुर-भतौड़ा पंचायत के भतौडा गांव में फर्नीचर चिरान मशीन में लकड़ी चिरान करते समय भतौड़ा निवासी जवाहर बैठा (62 वर्ष) का हाथ मशीन में फंस गया.

By SATISH KUMAR | April 17, 2025 9:22 PM

बगहा. नगर थाना क्षेत्र के महीपुर-भतौड़ा पंचायत के भतौडा गांव में फर्नीचर चिरान मशीन में लकड़ी चिरान करते समय भतौड़ा निवासी जवाहर बैठा (62 वर्ष) का हाथ मशीन में फंस गया. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें परिजनों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. तारिक नदीम ने प्राथमिक उपचार के बाद दाहिने हाथ में गंभीर कट जाने को लेकर बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है. चिकित्सक ने बताया कि उनका हाथ बहुत बुरी तरह से कट चुका था. जिसका इलाज यहां असंभव था. जिसको देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है