शराब मामले में फरार आरोपी नौवीं बार गिरफ्तार

शिकारपुर पुलिस ने बगहा पुलिस के सहयोग से नगर के चीनी मिल रोड निवासी नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है.

By SATISH KUMAR | April 10, 2025 9:41 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर पुलिस ने बगहा पुलिस के सहयोग से नगर के चीनी मिल रोड निवासी नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है. उस पर शराब तस्करी के दर्जन भर मामले शिकारपुर थाना में दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी बगहा के रत्नमाला से की गई है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि नीरज चार महीना से फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया था. गुरुवार को पता चला कि यह बगहा के रत्नमाला में छुपा हुआ है. बगहा पुलिस के सहयोग से इसको गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नीरज के उपर शराब मामले में शिकारपुर थाना में 10 मामले दर्ज हैं. जिसमें 8 मामलों में यह जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. विदित हो कि जनवरी 2025 में प्रकाश नगर मुहल्ले से एक ईट लदे ट्रैक्टर ट्राली में छुपाकर रखा गया भारी मात्रा में विदेशी शराब पुलिस ने जब्त किया था. मामले कुंदन शर्मा समेत तीन शराब तस्करो पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. हालांकि उस वक्त शराब तस्कर फरार हो गए थे. पुलिस अनुसंधान में शराब माफिया के रूप में नीरज का नाम सामने आया. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई. पुलिस ने मामले में तीन महिना बाद यानी 22 मार्च को प्रकाश नगर निवासी कुंदन शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन शराब माफिया नीरज फरार हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है