खेत में पटवन कर रहे युवक को पीटा, सिर फटा, एफआइआर दर्ज

शिकारपुर थाना क्षेत्र के मनवा परसी गांव में खेत में पटवन कर रहे एक युवक के साथ मारपीट की घटना घटी है.

By SATISH KUMAR | April 3, 2025 9:33 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के मनवा परसी गांव में खेत में पटवन कर रहे एक युवक के साथ मारपीट की घटना घटी है. जिसमें युवक का सिर फट गया है. मामले में परसी गांव निवासी राजा कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि राजा खेत में पंपिंग सेट से पटवन कर रहा था. इसी दौरान गांव के शिवनाथ मांझी, तिलक मांझी, रानू मांझी, जलेसर मांझी अपने 8-10 साथियों के साथ वहां पहुंचे. सभी ने मिलकर राजा को लाठी और बरछी से पीटना शुरू कर दिया. हमले में राजा गंभीर रूप से घायल हो गया. राजा के अनुसार, हमलावरों ने उसके पॉकेट से डीजल खरीदने के लिए रखे 2100 रुपए भी निकाल लिए. शोर सुनकर जब परिवार और गांव के लोग दौड़े तो शिवनाथ ने जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर लाठी से वार किया. सिर फट गया. गांव वालों को आता देख सभी आरोपी भाग निकले. जाते-जाते राजा और उसके परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है