मर्जदवा में निजी क्लीनिक में इलाजरत महिला की बेतिया में मौत
पुरूषोतमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्जदवा बाजार के एक निजी क्लीनिक में इलाजरत महिला की मौत बेतिया में हो गयी है.
मैनाटांड़. पुरूषोतमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्जदवा बाजार के एक निजी क्लीनिक में इलाजरत महिला की मौत बेतिया में हो गयी है. पीड़ित के शिक़ायत पर पुरूषोत्तमपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. वहीं पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतका के परिजन के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की जायेगी. मृत महिला पुरूषोतमपुर के महुअवा गांव निवासी रमण शर्मा की पत्नी फुलपति देवी (55 वर्ष) है. जानकारी के अनुसार मर्जदवा बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में फुलपती देवी के पेट में गॉल ब्लाडर में पत्थर होने की बात कह चिकित्सक के द्वारा महिला के पेट की आपरेशन कर दिया गया. उसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. महिला की तबीयत बिगड़ते देख डॉ ने महिला की इलाज के लिए बेतिया ले जाने को कहा. जीएमसीएच में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही उस निजी क्लीनिक के चिकित्सक एवं कर्मी क्लीनिक छोड़ फरार हो गये हैं. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया मामले में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
