मदनपुर स्थान पर श्रद्धालु का चेन चोरी करते चोर पकड़ाया, पुलिस ने भेजा जेल
वीटीआर के मदनपुर जंगल में स्थित मदनपुर देवी स्थान पर पूजा-पाठ करने आए श्रद्धालु का चेन चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ कर नौरंगिया थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया.
हरनाटांड़. वीटीआर के मदनपुर जंगल में स्थित मदनपुर देवी स्थान पर पूजा-पाठ करने आए श्रद्धालु का चेन चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ कर नौरंगिया थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने उक्त चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. पकड़े गए चोर की पहचान मोतिहारी जिले के भेलाही ओपी के अनंत सागर पिपरिया निवासी भोला राय के रूप में हुई है. इसकी जानकारी देते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रामनवमी के दिन यूपी के महाराजगंज जिले के सोहगीबरवा निवासी जो वर्तमान में हरनाटांड़ में रहते हैं. वे मदनपुर देवी स्थान पर पूजा करने आए थे. उसी क्रम में उनके गले से सोने की चेन को एक व्यक्ति भीड़ का लाभ लेकर चोरी कर रहा था. गले से चेन खींचने का एहसास होने पर उक्त व्यक्ति द्वारा एक युवक को पकड़ लिया गया. पकड़ा गया युवक उससे मारपीट करने लगा. तभी मौके पर उपस्थित पुलिस टीम वहां पहुंची और भीड़ से दोनों को बाहर निकाली. पूछताछ में जानकारी मिली की मारपीट करने वाला युवक गले से चेन की चोरी कर रहा था. जिसके बाद उक्त युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले गयी और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
