कालीधाम मंदिर के पश्चिम-उत्तर के खाली भूखंड पर बनेगा पार्क : गरिमा

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कालीबाग मंदिर के पश्चिम- उत्तर वाले खाली भूखंड पर सुंदर पार्क का निर्माण किया जाएगा.

By SATISH KUMAR | April 5, 2025 9:11 PM

बेतिया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कालीबाग मंदिर के पश्चिम- उत्तर वाले खाली भूखंड पर सुंदर पार्क का निर्माण किया जाएगा. महापौर ने बताया कि नगर निगम बोर्ड के प्रस्ताव पारित करने के आधार पर पूर्व में ही इस भूखंड की बाउंड्री कराई जा चुकी है. उक्त पांच एकड़ से अधिक वाले भूखंड की चहारदीवारी, नगर विकास एवं आवास विभाग के अनुरोध पर नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित संबंधित प्रस्ताव को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय सर के द्वारा अपनी अनुशंसा के साथ भेज दिया गया है. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की सघन आबादी के संतुलित और सुरक्षित पर्यावरण संरक्षा के मानक क्षेत्रफल में हरित क्षेत्र नहीं होने का हमारी शहरी आबादी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसी समस्या के निदान के उद्देश्य से समग्र नगर निगम क्षेत्र में हरित क्षेत्र विस्तार की दिशा में उनके स्तर से वर्षों से पहल की जाती रही है. ताकि नगर निगम क्षेत्र की शहरी आबादी के अनुपात में आवश्यक हरित क्षेत्र विस्तार के उद्वेश्य से नया पार्क विकसित किया जा सके. महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में पार्क और हरित क्षेत्र का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करने निर्देश नगर विकास विभाग से प्राप्त है. ताकि शहरी पर्यावरण संरक्षा की स्थित उन्नत और स्वस्थ शहरी जन जीवन के अनुरूप पर्यावरण संरक्षा की में सुधार किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है