शहर में निकली भव्य शोभा यात्रा, लगे जय श्रीराम के जयकारे
श्री राम जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा आयोजन समिति के द्वारा सोमवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया.
बेतिया. श्री राम जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा आयोजन समिति के द्वारा सोमवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. श्री राम सनातन सेना के तत्वावधान में आयोजित इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने जय श्री राम का जयकारा लगाया. ढोल नगाड़े, गाजे बाजे और दर्जनों घोड़ों के साथ मां काली धाम से निकली इस शोभायात्रा में भगवा ध्वज और भगवा वस्त्र के साथ महिला पुरुष शामिल रहें. शोभायात्रा का विशेष आकर्षण भगवा वस्त्र पहनी और ब्लैक गॉगल्स लगाई स्कूटी सवार महिलायें तथा 21 घोड़ों पर सवार रानी लक्ष्मीबाई का रूप धरी युवतियां थी. मां काली धाम मंदिर परिसर से निकल कर नया बाजार चौक, गैस लाल चौक, द्वारदेवी चौक, राजगुरु चौक, चर्च रोड, तीन लालटेन, जनता सिनेमा चौक, कविवर नेपाली पथ, सोआ बाबू चौक, संत कबीर चौक, राज देवड़ी होते हुए वापस मां काली धाम पहुंची. शोभायात्रा के पूर्व भंडारा तथा अखंड रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
