बिहार यूपी के प्रदेश द्वार पर बनेगा भव्य द्वार
बिहार उत्तर प्रदेश के प्रवेश द्वार धनहा के बांसी नदी के समीप भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जायेगा.
बेतिया.बिहार उत्तर प्रदेश के प्रवेश द्वार धनहा के बांसी नदी के समीप भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जायेगा. इसके साथ हीं प्रवेश द्वार पर अन्य सौंदर्यीकरण कार्य किया जायेगा. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि हाल हीं में धनहा मधुबनी प्रखंडों के भ्रमण के दौरान बिहार एवं उत्तरप्रदेश के प्रवेश द्वार पर जाने का मौका मिला. वहां बांसी नदी का भी अवलोकन किया गया. स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि बांसी नदी का पौराणिक एवं धार्मिक महत्व भी है. यहां लोग मकर संक्रांति मौनी अमावस्या के समय स्नान के लिए आते है. लेकिन नदी की स्थिति काफी दयनीय है. नदी में गाद का जमाव हो गया है. वहीं अन्य सौंदर्यीकरण के कार्यो की भी आवश्यकता है. जिलाधिकारी ने बताया कि नदी के गाद की सफाई एवं घाटों के सौंदर्यीकरण के साथ हीं उत्तरप्रदेश से आनेवाले बिहार के प्रवेश द्वार पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
