डीएम के जनता दरबार में 89 मामलों की हुई सुनवाई

जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 9:28 PM

बेतिया. जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. डीएम दिनेश कुमार राय ने लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को बारी-बारी से सुना. जनता दरबार में कई समस्याओं एवं शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया गया. साथ ही कई मामलों में संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी के जनता दरबार में आज 89 मामले आए. जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो सका, उसे संबंधित विभाग/अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान कराने के लिए निर्देशित किया गया. जनता दरबार में कई तरह के मामले आए. जिनमें राजस्व, शिक्षा, आपूर्ति, आवास, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या आदि शामिल हैं. जिलाधिकारी ने हर मामले को बहुत गौर से सुना और नियमानुसार समाधान की दिशा में आवेदन को आगे बढ़ाया. जिन लोगों के द्वारा अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया उनमें शोभा देवी, उर्मिला देवी, कासिम मियां, अवनीश कुमार, सबीना खातून, मु. सरस्वती देवी, आलमगीर अंसारी, मंजीत कुमार पासवान, सुमन देवी, सरोज देवी, नन्दिता गुप्ता, जितेन्द्र कुमार यादव, नसीम आरा, अमरनाथ कुशवाहा, सुगंधी देवी, सुबोध कांत तिवारी, अयूब अंसारी आदि के नाम शामिल हैं. मौके पर एडीएम राजीव कुमार सिंह, एडीएम विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, एडीएम-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमरेन्द्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-डीपीआरओ रोचना माद्री, वरीय उप समाहर्ता निधि राज, ओएसडी सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है