बीपीएससी से तीसरे चक्र में प्राइमरी से प्लस टू तक के स्कूलों 3012 शिक्षक शिक्षिकाओं का हुआ पदस्थापन
बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण में कुल 3012 शिक्षक शिक्षिकाओं का पदस्थापन पश्चिम चंपारण जिला के विभिन्न स्कूलों में कर दिया गया है.
बेतिया. बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण में कुल 3012 शिक्षक शिक्षिकाओं का पदस्थापन पश्चिम चंपारण जिला के विभिन्न स्कूलों में कर दिया गया है. बुधवार से जिले के प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षकों के बीच पदस्थापन पत्र का वितरण किया गया. जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि राज्य मुख्यालय से हुए पदस्थापन के बावजूद महिलाओं और निशक्त अभ्यर्थियों को सुगम और नजदीक के विद्यालयों में पदस्थापित किया गया है. जिला स्तर से की गई पहल के आधार पर महिलाओं और दिव्यांग अभ्यर्थियों की मेन रोड से जुड़े सुगम विद्यालयों में पोस्टिंग की गई है. पश्चिम चम्पारण को मिले 3012 शिक्षक शिक्षिकाओं की बीपीएससी से तीसरे चरण की बहाली में भी प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर के स्कूलों में शिक्षक शिक्षिकाओं की बहाली की गई है. इनमें प्राथमिक विद्यालयों में 1325, मध्य विद्यालयों में 417, माध्यमिक स्तर पर 926 और उच्च माध्यमिक स्तर के पर 760 शिक्षक शिक्षिकाओं का पदस्थापन किया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय के जानकार सूत्रों ने बताया कि इस बहाली से पूर्व जिले में कुल 5,465 शिक्षकों का स्वीकृत पद रिक्त पाया गया था. बावजूद इसके विभाग स्तर से तीसरे चरण में मात्र 3,430 शिक्षक शिक्षिकाओं की रिक्ति को ही तीसरे चरण में पदस्थापित करने की जानकारी हुई. जिसमें सभी कोटि के स्कूलों में कुल 1,555 महिला, 133 दिव्यांग कोटि में चयनित तथा 1742 पुरुष शिक्षकों के लिए रिक्तियों भरने का विहित प्रपत्र में प्रस्ताव मांगा था. बावजूद इसके जिलाभर में घोषित रिक्ति के आधार पर कुल 5465 स्वीकृत पदों में से मात्र 3012 को ही तीसरे चरण में भरा जा सका है. इस प्रकार बीते 30 अप्रैल तक में जिला भर में घोषित कुल 5,465 में से 3012 पदों पर पदस्थापन के बाद भी जिला में 2453 स्वीकृत रिक्त पदों पर अब भी बहाली की दरकार है. ———————- प्रखंडों में शिक्षकों को मिला पदस्थापन पत्र नौतन/मैनाटांड़/लौरिया. नौतन प्रखंड के बीआरसी में बुधवार को अध्यापक के लिए 261 को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. बीइओ रेयाज अहमद ने बताया कि शिक्षक का जिम्मेवारी बहुत बड़ा होता है इसे आप लोग अपने विद्यालय में अच्छा से योगदान कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें, ताकि आज के बच्चे देश के भविष्य है. नियुक्ति पत्र पाने वाले में शबनम खातून , प्रियंनजना कुमारी ,शिवम कुमारी , मंजीत कुमार, रजिया बेगम, अनुराधा त्रिपाठी, पलवी जयसवाल, नम्रता दूबे, संगीता कुमारी, आशिष कुमार आदि शामिल रहे. लौरिया के बीआरसी कार्यालय में 207 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनीष कर ने सभी नवनियुक्त अध्यापक को नियुक्ति पत्र दिया गया. मौके पर श्याम प्रसाद कुशवाहा, डीडीओ सुमेनद् कुमार श्रीवास्तव, विकास मिश्रा, विनय शंकर देव, अनवर हुसैन, ओमप्रकाश प्रसाद, सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे. मैनाटांड़ बुधवार को बीडीओ दीपक राम ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र, योगदान और पदस्थापना पत्र का वितरण किया. मौके पर मौजूद पचासी सफल शिक्षक और शिक्षिकाओं को बीडीओ ने अपने कर्तव्य का पालन अच्छे ढंग से करने की नसीहत दी. मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुशवाहा, सचिव सुमित कुमार, एचएम आनंद कुमार, आपरेटर प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
