कार्यशाला के दौरान 185 किसानों द्वारा नए कनेक्शन हेतु दिया गया आवेदन
बुधवार को तिरुपति सुगर्स लिमिटेड बगहा के सभागार में कृषि यंत्रीकरण तथा गन्ने में कीट बीमारियों के नियंत्रण विषयक एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
बगहा. बुधवार को तिरुपति सुगर्स लिमिटेड बगहा के सभागार में कृषि यंत्रीकरण तथा गन्ने में कीट बीमारियों के नियंत्रण विषयक एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय गन्ना किसानों ने भाग लिया. कार्यशाला में गन्ने की आधुनिक खेती हेतु उपयुक्त कृषि यंत्रों तथा उसकी खरीद पर गन्ना उद्योग विभाग द्वारा दिए जा रहे अनुदान के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई. साथ ही साथ गन्ने की उपयुक्त प्रजातियों की बुवाई, खरपतवार नियंत्रण, कीटों तथा बीमारियों के नियंत्रण संबंधित जानकारी वैज्ञानिक द्वारा दिया गया. गोष्ठी स्थल के समीप ही हॉल में सुबह 10 बजे से ही एक विशेष कैंप आयोजित किया गया. जिसमें 185 किसानों द्वारा नए कनेक्शन हेतु आवेदन दिया गया है. वही 35 किसानों द्वारा पूर्व में दिए गए आवेदन का रिक्वेस्ट नंबर उपलब्ध कराया है. सभी उपस्थित किसानों को विद्युत विभाग के पदाधिकारियों तथा ईख पदाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि आगामी कैंप के आयोजन के पूर्व आजतक प्राप्त आवेदन पर जांच के उपरांत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा. कार्यक्रम में ईख पदाधिकारी रामनगर श्रीराम सिंह, डॉ. विनय सिंह, महाप्रबंधक गन्ना बीएन त्रिपाठी सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
