104 लीटर देशी शराब व बाइक जब्त, एक गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिवराजपुर छरकी के दियारे से बुधवार की दोपहर छापेमारी कर 104 लीटर देशी शराब व एक बाइक को जब्त किया है.

By SATISH KUMAR | May 14, 2025 6:31 PM

नौतन. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिवराजपुर छरकी के दियारे से बुधवार की दोपहर छापेमारी कर 104 लीटर देशी शराब व एक बाइक को जब्त किया है. वहीं पुलिस ने छरकी निवासी रूपेश कुमार को पकड़ा है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली कि यूपी से गंडक नदी के सहारे यूपी निर्मित देशी शराब की खेप बाईक से लेकर इस पार आने वाला है. पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दियारे के छरकी में पहुंची. रूपेश नदी पार कर शराब की खेप जैसे लेकर आया कि पुलिस ने उसे ऱंगे हाथ दबोच लिया. पूछताछ के बाद कांड अंकित कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है