28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बेगूसराय में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा छितरौर गंगा घाट, मुखिया पति पर गोली मारने का आरोप

Bihar Crime News: बेगूसराय में गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर एक बार छितरौर गंगा घाट दहल उठा. गोलीबारी में घास लेने जा रहे एक युवक के पैर में गोली लग गयी. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र में गंगा किनारे का इलाका बुधवार को एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. गोलीबारी में घास लेने जा रहे एक युवक के पैर में गोली लग गयी. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर गंगा घाट के समीप की है. घायल किसान खोरमपुर निवासी रामनंदन सिंह का पुत्र नवनीत कुमार सिंह उर्फ पत्थर सिंह है. घटना का स्पष्ट खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. घायल युवक के बयान से पुलिस भी सच्चाई की तलाश में उलझ गयी है. छितरौर गंगा घाट पर गोली लगने के बाद घायल नवनीत ने कहा था कि वह मवेशी का चारा लाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान चकौर निवासी सत्यनारायण यादव उर्फ बोकना अपने चार-पांच साथियों के साथ ताबड़तोड़ गोलीबारी की. जिसमें एक गोली उसके पैर में लग गयी.

मुखिया पति पर गोली मारने का आरोप

वहीं सदर अस्पताल पहुंचने के बाद घायल नवनीत ने दिए बयान में आरोप लगाया है कि विगत पंचायत चुनाव में वह रंजन सिंह के पत्नी नीतू देवी को वोट नहीं दिया था. इसी कारण से जब वह घास लेने जा रहा था तो गंगा किनारे मुखिया पति रंजन सिंह ने उसे गोली मार दी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि घटना के संबंध में स्थानीय मुखिया पति रंजन सिंह के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें कहा है कि वह गंगा किनारे टहल रहा था. उसी समय सत्यनारायण यादव उर्फ बोकना अपने पांच साथियों के साथ आया और मेरे ऊपर गोली चलने लगा.

Also Read: गोपालगंज के बरौली सीओ पर धांधली का आरोप, DM के आदेश पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस

इसी दौरान एक गोली नवनीत कुमार के पैर में लग गया. सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चकौर निवासी सत्यनारायण यादव के बड़े भाई तथा रंजन सिंह के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही है. दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर मटिहानी थाने में कई प्राथमिकी भी दर्ज करवाया है. बुधवार को दिनदहाड़े रंजन सिंह और सत्यनारायण यादव का सामना छितरौर में गंगा किनारे हो गया तो दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोली चली, जिसमें से एक गोली नवनीत को लग गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें