बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु में अपराधियों ने 25 वर्षीय युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल की पहचान बड़ी एघु निवासी पूना दास के पुत्र हरेराम के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार हरेराम गत संध्या भोज खाकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. परिजनों ने घायल को एलेक्सिया अस्पताल में भरती कराया. जहां डॉ युवा सर्जन डॉ धीरज कुमार शांदिल्या ने ऑपरेशन कर घायल के शरीर से गोली निकाली. उन्होंने बताया कि गोली रीढ़ की हड्डी में फंसी थी.
जिसकी सर्जरी आसान नहीं होती है. ऑपरेशन के बाद उसे वेंटीलेटर रख कर इलाज किया जा रहा है. ज्ञात हो कि हरेराम बचपन से ही फेफड़े की लाइलाज बीमारी से जूझ रहे हैं. गोली लगने से उनकी हालत और गंभीर बन चुकी है. इस संबंध में मुफसिसल थानाध्यक्ष संजय कुमार झा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. हर बिंदु पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. समाचार भेजे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.