बेगूसराय : कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा दिये जाने के विरोध में बजरंग दल ने रविवार की सुबह पाकिस्तानी झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. स्वामी विवेकानंद चौक (ट्रैफिक चौक) पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी झंडे जला कर नारेबाजी की. इसका नेतृत्व जिला संयोजक शुभम भारद्वाज ने किया. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए रूपेश मणि सिंह ने कहा कि कुलभूषण जाधव को अगर फांसी मिलती है तो भारत सरकार को करारा जवाब देना चाहिए. आयुष ईश्वर ने भी इस अवसर पर अपनी बातें रखी.
इन्होंने कहा कि देश के युवा भारत सरकार के साथ है. मौके पर नगर सह संयोजक गोलू कुमार, सुरक्षा प्रमुख अभिषेक शांडिल्य, सोनू सरकार, शिवम, अंकुर गौतम, पियूष राज, कुणाल, बंटी, आशुतोष, भाई लवली सिंह, सनी, नमन गौतम, अविनाश भारद्वाज आदि मौजूद रहे.