9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन सात परीक्षार्थी हुए निष्कासित

इंटरमीडिएट परीक्षा . परीक्षा के दौरान सुरक्षा की रही चाक-चौबंद व्यवस्था बेगूसराय : जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है. बीते दिन हुई परीक्षा में छात्रों का निष्कासन के साथ-साथ वीक्षक एवं केंद्राधीक्षकों पर हुई दंडात्मक कार्रवाई को लेकर जिले के सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक एवं छात्र सकते में आ गये […]

इंटरमीडिएट परीक्षा . परीक्षा के दौरान सुरक्षा की रही चाक-चौबंद व्यवस्था

बेगूसराय : जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है. बीते दिन हुई परीक्षा में छात्रों का निष्कासन के साथ-साथ वीक्षक एवं केंद्राधीक्षकों पर हुई दंडात्मक कार्रवाई को लेकर जिले के सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक एवं छात्र सकते में आ गये हैं. परीक्षार्थी के अभिभावक महज अपने बच्चे की सुरक्षा के दृष्टि से आ रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी सहित सभी पदाधिकारी केंद्रों के निरीक्षण में जुटे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश साफी ने कहा कि बोर्ड के आदेशों का सख्ती से पालन कर जिले में सभी पदाधिकारी कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन कर रहे हैं. सभी केंद्रों पर पुलिस कर्मी तैनात नजर आये. परीक्षा के दौरान सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने जेके प्लस टू विद्यालय, बीएसएस कॉलेज, जीडी कॉलेज एवं बीएसएसएस प्लस टू एवं मध्य विद्यालय में परीक्षा भवन का निरीक्षण किया.
मिली जानकारी के अनुसार दूसरे दिन भाषा विषयों की परीक्षा हुई. ज्ञात हो कि दूसरे दिन भी जीडी कॉलेज से एक, एसके महिला कॉलेज से दो, बीपी प्लस टू विद्यालय से एक, सुशील नगर मध्य विद्यालय से एक, मध्य विद्यालय हर्रख से एक एवं ओमर उच्च विद्यालय तेघड़ा से एक परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. भाषा की परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 15895 परीक्षाथियों में 15734 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 159 छात्र अनुपस्थित पाये गये. दूसरी पाली में कंप्यूटर एवं मल्टीमीडिया विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण रही.
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई इंटर की परीक्षा:बलिया . दूसरे दिन इंटर की परीक्षा में अनुमंडल के कुल तीन केंद्रों पर 1337 छात्राओं में 17 छात्रा अनुपस्थित रहीं. इंटर परीक्षा के दूसरे दिन भाषा साहित्य के अनिवार्य विषय हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत एवं उर्दू के लिए बलिया के तीन परीक्षा केंद्रों पर कुल 1337 छात्राओं में से 17 छात्रा अनुपस्थित पायी गयी. बलिया के पीडीएसके कॉलेज सदानंदपुर में कुल 712 छात्राओं में 697 उपस्थित रहीं एवं 15 छात्रा अनुपस्थित थीं. वहीं जीडीआर उच्च विद्यालय बड़ी बलिया में कुल 414 छात्राओं में दो छात्रा अनुपस्थित रही तो मध्य विद्यालय बलिया के केंद्र पर 210 छात्रा में सभी उपस्थ्ति थी.
इस विद्यालय में द्वितीय पाली में एक छात्रा थी जो उपस्थित पायी गयी. ज्ञात हो कि उक्त तीनों परीक्षा केंद्रों पर पीडीएसके कॉलेज सदानंदपुर, एसएएस उच्च विद्यालय बलिया, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सनहा एवं उच्च विद्यालय तेतरी की छात्राओं का सेंटर है. परीक्षा के दौरान डीपीओ स्थापना धनंजय उपाध्याय, एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी , डीसीएलआर निरंजन कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार कंठ उक्त तीनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें