मंसूरचक : प्रखंड के गणपतौल पंचायत स्थित शारदा घनची उत्क्रमित मध्य विद्यालय गणपतौल हवासपुर परिसर में सरकार के सात निश्चय के साथ जनता से जुड़ी सभी समस्याओं को लेकर आमसभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता मुखिया बबीता कुमारी ने की. आमसभा का उद्घाटन विधायक रामदेव राय ने किया. इन्होंने कहा कि गरीब, मजदूर किसान तबके के लोग खुले में शौच करने जाते हैं. इस तरफ राज्य सरकार ने गंभीरता से विचार करते हुए घर-घर शौचालय निर्माण करवाने का फैसला लिया. फैसले के आलोक में पूरे बिहार के हर गांव के हर घर में शौचालय बनवाने का काम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जो लोग अपने घर में शौचालय का निर्माण नहीं करायेंगे उन्हें कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिलेगी. इन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत गांव व गली गली को सड़क से जोड़वाने का काम करें. कहीं से कोई रिश्वत की बात करे तो शीघ्र ही मोबाइल फोन पर सूचना दें ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई संभव हो सके. श्री राय ने कहा विकास के मुद्दे पर सभी राजनीतिक पार्टी के लोगों को साथ लेकर चलेंगे. उन्होंने सभा मे सभी लोगो से समस्याआंे कोे लेकर सवाल -जबाब किया,
जिसमें लोगों ने इंदिरा आवास योजना, पेंशन, सड़क, राशन-केरोसिन कूपन, भूमि विवाद आदि से संबंधित सैकड़ों आवेदन विधायक के पास दिया. विधायक ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अनुशंसा कर शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. सभा को बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी, सीओ धीरज कुमार, सीआई हरेराम कुंवर ने संबोधित किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख जलस देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, राजद के प्रखंड अध्यक्ष नसीम अख्तर, सअनि महेन्द्र शर्मा, प्रधानाध्यापक रामकुमार पासवान, नुरूलहा अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अमर कुमार अमर ने किया.