खोदाबंदपुर : आंध्रप्रदेश रेल हादसे में शिकार के परिजनों को रेलवे विभाग ने मुआवजा के तौर पर चौदह लाख रुपये दिया. ईस्ट कोस्ट विशाखापतनम रेलवे विभाग के असिस्टेंट मैनेजर सुखराम होरेन अपने सलाहकार वी राम बाबू ,वेलफेयर इंस्पेक्टर एन एन कुमार एवं सब इंस्पेक्टर सी एच एम राव के साथ मिर्जापुर गांव स्थित पीडि़त परिजन के घर पंहुचे. सोमवार की सुबह स्थानीय पदाधिकारियों के बीच मुआवजे की राशि पीड़ित परिजन को सौंपा.
स्थानीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की टीम ने उक्त राशि को पीडि़त परिजनों के हाथों बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करवाया. विदित हो की पिछले दिनों आंध्रप्रदेश रेल हादसे में बाडा पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव के सात लोगों की मौत ही गयी थी. मौके बीडीओ कुमुद रंजन,सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव,थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप,पूर्व मुखिया टिंकू राय, सरपंच पति तरुण कुमार रौशन,करोडी समाज प्रदेश संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमाल करोड़ी,वार्ड सदस्य नीलम देवी मौजूद थे.