बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम के कुल 45 वार्डों में आबादी के हिसाब से 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला में कुल 50 हजार लोगों की सहभागिता होनी चाहिए. तभी यह अभियान सफल हो सकता है. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह ने अपने आवास पर मानव शृंखला को लेकर आयोजति बैठक के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि बेगूसराय नगर निगम का इलाका सिंघौल से लेकर खातोपुर तक साढ़े सात किलोमीटर का रेंज पड़ता है. इसके तहत चार रूट बनाया गया है. सुभाष चौक से भारद्वाज गुरुकुल, गांधी चौक से बाघा बॉर्डर, ट्रैफिक चौक से पान गाछी का रूट निर्धारित है. श्री सिंह ने कहा कि हम बेगूसराय नगर निगम की जनता से अपील करना चाहते हैं कि इस मानव शृंखला में अपनी सहभागिता देकर सीएम नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने का काम करें. इस मौके पर निगम पार्षद पिंकी देवी, उमेश पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.