समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल महाप्रबंधक ने किया औचक निरीक्षण
बखरी : सलौना रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह मंडल रेल महाप्रबंधक के औचक निरीक्षण से हडकंप मच गया ,इस दौरान रेलकर्मी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे रहे. वहीं अभिलेख की जांच के दौरान ड्यूटी से फरार कर्मी पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. सलौना स्टेशन की व्यवस्था को सुचारू करने की खातिर रेल मंत्रालय का प्रयास लगातार जारी है,इसी कड़ी में बुधवार की सुबह करीब 10:45 बजे अचानक समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल महाप्रबंधक सुधांशु शर्मा सलौना स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. डीआरएम करीब 25 मिनट तक रुके और तमाम कार्यों का जायजा लिया
इस दौरान उन्होंने नॉर्मल प्वाइंट निर्माण कार्य, संपार फाटक, ट्रैक और अभिलेख समेत अन्य कार्यों का जायजा लिया तथा जांच-पड़ताल की. अभिलेख की जांच के दौरान मुख्य वाणिज्य लिपिक मनमोहन सुंडी चार दिनों से बगैर सूचना के फरार पाये गये. डीआरएम ने फरार लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान देने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ डीएसटी भगवान झा भी शामिल थे. स्टेशन प्रबंधक अरुण कुमार अरुणादित्य ने बताया कि डीआरएम के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है.