22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालसाजी कर शिक्षक बनने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुलासी टोला चक्का में कार्यरत है शिक्षक छौड़ाही : अलग-अलग नाम से प्रमाणपत्र रखना और फिर सरकारी शिक्षक के रूप में नियोजित हो जाना एक शिक्षक को महंगा पड़ा. विभागीय आदेश के अनुसार पहले से बरखास्त किये गये शिक्षक पर स्थानीय थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी […]

उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुलासी टोला चक्का में कार्यरत है शिक्षक

छौड़ाही : अलग-अलग नाम से प्रमाणपत्र रखना और फिर सरकारी शिक्षक के रूप में नियोजित हो जाना एक शिक्षक को महंगा पड़ा. विभागीय आदेश के अनुसार पहले से बरखास्त किये गये शिक्षक पर स्थानीय थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ छौड़ाही ने दर्ज करवायी है.
दर्ज थाना कांड संख्या 152/16 में बताया गया है कि अमारी गांव निवासी मो इदरीश के पुत्र मो जावेद अली रजा उर्फ मो जावेद इमाम मंजर का नियोजन 17 मई ,2005 को किया गया था. जो वर्तमान में प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुलासी टोला चक्का में प्रखंड शिक्षक के पद पर नियोजित है.जांच के क्रम में पाया गया कि बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से उसने दो अलग-अलग नाम से शैक्षणिक प्रमाणपत्र हासिल किया.
प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि जावेद अली राजा और जावेद इमाम मंजर दोनों एक ही व्यक्ति हैं, जिसने वर्ष 2005 में नियोजन इकाई के समक्ष गलत शैक्षणिक प्रमाण पत्र देकर नौकरी प्राप्त कर ली. जांच के क्रम में जिला कार्यक्र म पदाधिकारी शिक्षा विभाग बेगूसराय के पत्रांक 3892 एवं दिनांक 17, अक्तूबर 16 तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 4098 एवं दिनांक 22 अक्तूबर, 16 के निर्देश पर जिला उपसमाहर्ता के आदेश के आलोक में नियोजन इकाई के सचिव को एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये थे,
जिसके आलोक में प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी छौड़ाही ने आरोपित शिक्षक पर ओपी थाना छौड़ाही में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. आरोपित शिक्षक के विरु द्ध धारा 467, 468 एवं 420 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान जारी है. कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें