8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौरव यात्रा समिति ने डीएम पर ठीकरा फोड़ा

बेगूसराय : आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की कर्मभूमि गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल की उपेक्षा पर गौरव यात्रा समिति के सदस्यों में आक्रोश है. उल्लेखनीय है कि 21 अक्तूबर को बेगूसराय जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित बिहार केसरी जयंती समारोह मनाने के लिए डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की […]

बेगूसराय : आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की कर्मभूमि गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल की उपेक्षा पर गौरव यात्रा समिति के सदस्यों में आक्रोश है. उल्लेखनीय है कि 21 अक्तूबर को बेगूसराय जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित बिहार केसरी जयंती समारोह मनाने के लिए डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी.

इस बैठक में सभी लोगों को आमंत्रित किया गया. परंतु हर वर्ष की तरह गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति बेगूसराय के किसी भी पदाधिकारी को इस बैठक में शामिल होने सूचित नहीं गया है. जो निंदनीय है. समिति के अध्यक्ष 84 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक मथुरा सहनी, संस्थापक सह महासचिव राजीव कुमार, रमेश महतो, कोषाध्यक्ष सुशील सिंहानियां, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, सचिव मुकेश विक्रम, संयोजक अरुणचंद्र झा, मो हासिम, डोमन महतो आदि ने जिला प्रशासन के रवैया की कड़ी भर्त्सना करते हुए यह निर्णय लिया है कि गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल को विकसित करने के लिए प्रशासन को पत्र लिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें