निगम में नहीं हो रहा काम,हलकान हो रहे लोग
Advertisement
निगम की शिथिलता के खिलाफ पूर्व मेयर 23 को देंगे धरना
निगम में नहीं हो रहा काम,हलकान हो रहे लोग बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में जनता का काम नहीं हो रहा है.लोग हलकान हो रहे हैं. शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस पड़ी हुई है. यह निगम की शिथिलता व उदासीनता को दरसाता है. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के पूर्व […]
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में जनता का काम नहीं हो रहा है.लोग हलकान हो रहे हैं. शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस पड़ी हुई है. यह निगम की शिथिलता व उदासीनता को दरसाता है. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह ने शहर के हीरालाल चौक पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहीं. पूर्व मेयर श्री सिंह ने कहा कि वार्ड नंबर 21 निराला नगर में प्रशांत आभा शिक्षण संस्थान के बगल से जो सड़क गयी है.
उसमें राबिश गिराने एवं टूटे हुए नाला के ढक्कन लगाने के लिए निगम के नगर आयुक्त को स्मार पत्र दिया गया लेकिन आज तक इस दिशा में कार्रवाई नहीं हुई. पूर्व मेयर ने कहा कि वार्ड नंबर 21 में खराब चापाकल की सूची नाम के साथ दी गयी लेकिन उस दिशा में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. श्री सिंह ने कह कि वार्ड नंबर 17 पसपुरा के दयावती देवी एवं नागो महतो के द्वारा लिखित रूप से शिकायत दर्ज की गयी है कि विगत वर्ष के कूपन वितरण के क्रम में निगम के प्रतिनियुक्त कर्मी के द्वारा उन्हें कूपन उपलब्ध नहीं कराया गया है.
इसी तरह से वार्ड नंबर 21 रतनपुर में विभिन्न जगहों पर लाइटें खराब हो चुकी है. उसकी मरम्मत के लिए नगर आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन उस दिशा में भी सकारात्मक पहल नहीं की गयी . पूर्व मेयर ने कहा कि वार्ड नंबर 17 के पसपुरा में गुप्ता बांध से सटे मोहल्ले में बाढ़ का पानी फैल जाने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. इस दिशा में भी नगर आयुक्त को स्मार पत्र दिया गया लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में किसी प्रकार की राहत की व्यवस्था नहीं की गयी है. पूर्व मेयर ने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर वे 23 अगस्त को निगम कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement