9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलनिकासी वार्ड की गंभीर समस्या

नगर निगम बनने के बावजूद नहीं िमल रही हैं सुविधाएं जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण वार्ड के लोगों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम में तो कुल वार्डों की संख्या 45 है लेकिन उन 45 वार्डों में एक लगभग सबसे छोटा वार्ड 43 है. जिसकी […]

नगर निगम बनने के बावजूद नहीं िमल रही हैं सुविधाएं
जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण वार्ड के लोगों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम में तो कुल वार्डों की संख्या 45 है लेकिन उन 45 वार्डों में एक लगभग सबसे छोटा वार्ड 43 है. जिसकी जनसंख्या लगभग चार हजार है. इतना छोटा वार्ड होने के बावजूद भी साधन की कमी है,नगर निगम बनने के बावजूद भी अधिकांश सुविधाओं से वंचित है.
नहीं है जलनिकासी की कोई व्यवस्था :इस वार्ड में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण वार्ड के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकांश लोगों के घरों में घुस जाता है बरसात का पानी. इस समस्या के बाद भी लोग अपने घरों में रहने को विवश हैं. ग्रामीण,शुक्कन टोला और महम्मदपुर के बीच में बरसात का पानी जमा रहता है.
जिससे कभी भी बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है.
सामुदायिक भवन नहीं रहने से होती है परेशानी :वार्ड 43 में सामुदायिक भवन नहीं रहने के कारण वार्ड के गरीब परिवारों को शादी समारोह सहित अन्य समारोह में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. पूर्व से बना एक सामुदायिक भवन है,वह भी पूरी तरह से जर्जर हालत में है. जिसका किसी को कोई लाभ नहीं मिल पाता है.
वार्ड 43 में नहीं है स्कूल की व्यवस्था :ग्रामीणों का कहना है इस वार्ड में स्कूलों की संख्या मात्र दो है. इस वार्ड में पढ़ाई की उत्तम व्यवस्था नहीं है. जिसको लेकर बच्चों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
सड़क की भी हालत है जर्जर :मोहल्ले में अधिकांश सड़कों की हालत एकदम जर्जर है,नवोदय के सामने वाले नये मोहल्ले में भी जर्जर हालात में सड़क है,इस सड़क को पूर्व में लाखों की लागत से बनवाया गया था .
शौचालय आवंटन का भी है अभाव:शौचालय राशि के लिए आवेदन लगभग तीन सौ दिये गये थे. जिसके बावजूद मात्र 36 लोगों को राशि मुहैया करायी गयी. जबकि उक्त योजना लगभग एक वर्ष पूर्व से चली आ रही है.
खाद्य सुरक्षा व वृद्धावस्था पेंशन का भी है अभाव:निगम पार्षद के अनुसार लगभग दो सौ गरीब परिवार खाद्य सुरक्षा से वंचित हैं. वृद्धावस्था पेंशन की भी राशि का समय पर आवंटन नहीं हो पा रहा है. जिससे लाभुकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें