धोखाधड़ी.एक लाख सात हजार की बीमा राशि निकाली ,एक गिरफ्तार
Advertisement
मृत घोषित कर निकाली राशि
धोखाधड़ी.एक लाख सात हजार की बीमा राशि निकाली ,एक गिरफ्तार जीटीएफएस कंपनी ने की धोखाधड़ी बलिया : डंडारी थाना क्षेत्र में जीटीएफएस कंपनी के द्वारा धोखाधड़ी कर जिंदा बीमाधारकों को मृत घोषित कर बीमा की राशि हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर डंडारी पुलिस ने इस गिरोह में संलिप्त थाना क्षेत्र […]
जीटीएफएस कंपनी ने की धोखाधड़ी
बलिया : डंडारी थाना क्षेत्र में जीटीएफएस कंपनी के द्वारा धोखाधड़ी कर जिंदा बीमाधारकों को मृत घोषित कर बीमा की राशि हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर डंडारी पुलिस ने इस गिरोह में संलिप्त थाना क्षेत्र के बांक निवासी श्रवण मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार आरोपित के हवाले से थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र में दस से बारह की संख्या में स्थानीय एजेंटों के द्वारा जालसाजी कर जीवित बीमाधारकों को फर्जी तरीके से मृत घोषित कर राशि हड़प लेने को लेकर नावकोठी थाना क्षेत्र के चकमुजफ्फर गांव निवासी बीमा धारक कारी तांती ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बांक निवासी श्रवण मंडल सहित कई अन्य एजेंट के द्वारा उनसे बीमा कंपनी को जमा की गयी तीन किस्त राशि की रसीद एवं बांड पेपर लेकर जमा राशि दिये जाने का भरोसा दिलाया गया. लेकिन उन्हें मृत घोषित कर राशि की निकासी कर ली गयी. गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि इस घटना में बांक के ही ओमप्रकाश मंडल की पत्नी बिंदू देवी को बीमाधारक कारी तांती की पत्नी रूना देवी के स्थान पर फर्जी वोटर कार्ड व अन्य दस्तावेज बनवा कर बैंक में खाता खुलवा कर राशि एक लाख सात हजार रुपये की निकासी कर ली गयी, जिसमें से 40 हजार रुपये श्रवण को भी दिया गया.इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement