Advertisement
एनएच 31 पर घंटों जाम में फंसे रहे लोग
समस्या. प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझ रहे हैं लोग, नहीं हो रही है कोई ठोस पहल बेगूसराय(नगर) : शहर के ट्रैफिक फलमंडी चौक से लेकर बस स्टैंड एनएच 31 पर सोमवार को भीषण जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा. ऐसे तो यहां पर प्रतिदिन जाम की समस्या से लोग जूझते हैं. सबसे […]
समस्या. प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझ रहे हैं लोग, नहीं हो रही है कोई ठोस पहल
बेगूसराय(नगर) : शहर के ट्रैफिक फलमंडी चौक से लेकर बस स्टैंड एनएच 31 पर सोमवार को भीषण जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा. ऐसे तो यहां पर प्रतिदिन जाम की समस्या से लोग जूझते हैं.
सबसे ताज्जूब की बात है कि एनएच 31 बस स्टैंड से लेकर ट्रैफिक चौक तक लगभग दो दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मियों को यातायात व्यवस्था को सामान्य बनाने के लिए लगाया गया है. इसके बावजूद प्रतिदिन जाम की समस्या का होना कहीं न कहीं लचर सुरक्षा व्यवस्था को दरसाता है.
इसका खामियाजा आवागमन करने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है. इस भीषण जाम में मरीज को लेकर जा रहा एक एंबुलेंस फंस गया. जिसके कारण गंभीर रूप से मरीज एंबुलेंस में कराहते रहे. एंबुलेंस का चालक लगातार सायरन बजा रहा था लेकिन जाम इस कदर लगा हुआ था कि एंबुलेंस इससे नहीं निकल पा रही थी. बाद में सुरक्षाकर्मियों के हरकत में आने के बाद इस जाम से एंबुलेंस को निकाला गया.
बताया जाता है कि एनएच 31 पर जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन लगातार अभियान चलाने का दावा तो करता है लेकिन इस पर गंभीर पहल नहीं हो रही है. जब तक अतिक्रमण की समस्या को दूर नहीं किया जायेगा तब तक जाम पर काबू पाना मुश्किल प्रतीत होता है.
क्या कहते हैं एसपी
शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को हर चौक पर लगाया गया है.ताकि लोगों को इस समस्या का सामना न करना पड़े.
रंजीत कुमार मिश्र,एसपी,बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement