जिले के प्रभारी सचिव पहुंचे बेगूसराय
Advertisement
जरूरी सामान उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
जिले के प्रभारी सचिव पहुंचे बेगूसराय जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय का किया औचक निरीक्षण बेगूसराय(नगर) : बिहार सरकार के भवन निर्माण के प्रधान सचिव सह बेगूसराय जिले के प्रभारी सचिव अमृतलाल मीणा शुक्रवार को बेगूसराय पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने […]
जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
बेगूसराय(नगर) : बिहार सरकार के भवन निर्माण के प्रधान सचिव सह बेगूसराय जिले के प्रभारी सचिव अमृतलाल मीणा शुक्रवार को बेगूसराय पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में कंप्यूटर कक्ष एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय को देख कर कार्यालय कक्ष में जरूरत की समानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
इस मौके पर प्रधान सचिव ने दो फरियादियों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना. औचक निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव सदर प्रखंड के फतेहपुर गांव के एक फरियादी विष्णुदेव चौधरी के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की अदालत में हमने आठ जून को मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का लाभ देने के लिए 2013 में आंगनबाड़ी सेविका को अावेदन दिया था.
लेकिन सरकार द्वारा मिलने वाला लाभ मुझे नहीं मिल पाया.उक्त परिवादी ने प्रभारी सचिव के समक्ष कहा कि वर्तमान में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कोर्ट में आवेदन देकर मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का लाभ दिलवाने के लिए आवेदन देकर पंजीयन कराया. 16 जून को इस मामले को लेकर सुनवाई जिला लोक शिकायत पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता संजय प्रियदर्शी लोक प्राधिकार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ग्रामीण को यह आदेश दिया गया कि एक माह के अंदर परिवादी के भरे फॉर्म को खोज कर इस पर कार्रवाई करें. इसके अलावा प्रधान सचिव श्री मीणा ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर डीएम मो नौशाद युसूफ समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement