बेगूसराय (नगर) : छात्र समागम के द्वारा आयोजित टी-20 महाराणा प्रताप क्रिकेट टूर्नामेंट 2013 का फाइनल मैच पन्हांस और लखीसराय के बीच खेला गया. मैच 20-20 ओवरों का खेला गया. टॉस जीतकर पहले पन्हांस की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखीसराय की टीम ने 20 ओवरों में 127 रन बनाये . इसके जवाब में पन्हांस टीम 106 रनों पर सिमट गयी. इस तरह से लखीसराय की टीम विजयी हुई.
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लखीसराय के खिलाड़ी सुजीत कुमार को दिया गया. इस मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए. उन्होंने नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहे छात्र समागम को भी धन्यवाद दिया. छात्र समागम के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने आगत अतिथियों को शॉल और बूके देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो प्रमोद शर्मा, नगर निगम के उपमेयर राजीव रंजन, चमथा कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर, बाइट कंप्यूटर्स के निदेशक संजय सिंह, मनीष कुमार देव, प्रतोष कुमार, मिंटु कुमार, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे. आगत अतिथियों के द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों के बीच शील्ड प्रदान किया गया.