22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी गोली मार वृद्ध की हत्या

पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों में दहशत का माहौल हमेशा बना रहता है. हालांकि जिले की पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चौकसी बरते जाने का दावा करती है. इसके बाद भी बेखौफ अपराधी आपराधिक घटनाओं को […]

पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों में दहशत का माहौल हमेशा बना रहता है. हालांकि जिले की पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चौकसी बरते जाने का दावा करती है. इसके बाद भी बेखौफ अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. पुलिस प्रशासन के लिए भी इस तरह की आपराधिक घटनाएं सिरदर्द बनी है.

घटना के बाद लोगों में है दहशत
सड़क किनारे सो रहे 60 वर्षीय वृद्ध रामेश्वर पासवान की हुई हत्या
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया
श्वान दस्ता घटना स्थल पर पहुंच कर रहा छानबीन
चेरियाबरियारपुर : शुक्रवार कर देर रात चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरबासा पंचायत के नवटोलिया गांव में अपराधियों ने सड़क किनारे सो रहे 60 वर्षीय वृद्ध रामेश्वर पासवान उर्फ गारो पासवान की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अत्यधिक गरमी होने के कारण उक्त वृद्ध सड़क के किनारे सोया हुआ था. इसी दौरान बाइक पर हथियार से लैस अपराधी वहां पहुंचे और दो बार कुछ-कुछ दूरी पर जा-जा कर लौटे.
इसी क्रम में हथियार से लैस अपराधियों ने रामेश्वर पासवान पर दनादन तीन गोलियां दाग दी. घटना के बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. इधर गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुली और लोग घटना स्थल पर पहुंचे .
बाद में इसकी जानकारी चेरियाबरियारपुर थाने को दी गयी . जिसके बाद थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद डीएसपी ममता कल्याणी के नेतृत्व में श्वान दस्ता की टीम घटना स्थल पर पहुंची और गहन छानबीन की. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
इस मौके पर इंस्पेक्टर अमरनाथ झा, मंझौल ओपी अध्यक्ष उमेश प्रसाद, एएसआइ शंभु शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. इधर बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजन को 20 हजार की राशि सौंप दी गयी है. समाचार भेजे जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें