8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को नहीं मिल रही अनुदान राशि

किसानों को नहीं मिल रही अनुदान राशि अनुदान के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश होना पड़ रहा भगवानपुर. रबी फसल में गत वर्ष प्राकृतिक आपदा के कारण राज्य सरकार द्वारा घोषित फसल क्षतिपूर्ति अनुदान प्रखंड के सैकड़ों किसानों के लिए अब तक छलावा ही बना हुआ है. इस अनुदान से वंचित किसान […]

किसानों को नहीं मिल रही अनुदान राशि अनुदान के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश होना पड़ रहा भगवानपुर. रबी फसल में गत वर्ष प्राकृतिक आपदा के कारण राज्य सरकार द्वारा घोषित फसल क्षतिपूर्ति अनुदान प्रखंड के सैकड़ों किसानों के लिए अब तक छलावा ही बना हुआ है. इस अनुदान से वंचित किसान प्रखंड कार्यालय से लेकर बैंक का चक्कर लगाते हुए निराश होकर लौट जाने को विवश है. ऐसे सैकड़ों किसान कट ऑफ डेट के कारण पहले ही क्षतिपूर्ति आवेदन देने से ही वंचित हो गये थे. कट ऑफ डेड की तिथि 9 मई, 2015 तक कुल लगभग 5500 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें पांच हजार आवेदन स्वीकृत हुए थे. इन किसानों को आरटीजीएस के माध्यम से सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाना था. लेकिन इतनी लंबी अवधि बीत जाने के बाद भी अनुदान प्राप्ति के लिए किसान टकटकी लगाये हुए हैं. किसान पुलकित चौधरी, युगेश्वर प्रसाद राय, जगदेव राय आदि ने बताया कि अनुदान के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश होना पड़ रहा है. इस संबंध में बीडीओ रविरंजन ने बताया कि बैंक में तकनीकी कारण होने से राशि भुगतान लंबित है. लोगों ने जिलाधिकारी से खुद इस मामले में पहल करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें