वाहन की ठोकर से किशोरी की मौत, विरोध में सड़क जाम
बलिया : थाना क्षेत्र के पोखरिया बड़ी बलिया के बीच सड़क पार करने के क्रम में वाहन की ठोकर से मो अबुल की आठ वर्षीया पुत्री रेशमा खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 31 जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भागते वाहन को खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं ग्रामीणों को समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया. घटना के संबंध में पुअनि रतेश कुमार रतन ने बताया कि उक्त बच्ची अपने अभिभावक के साथ बलिया बाजार से घर से समीप वाहन से उतरी एवं एनएच पार करने के क्रम में वाहन की चपेट में आ गयी.