23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारियों के चंगुल में शहर का कचहरी रोड

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय शहर में अतिक्रमण की समस्या कोई नयी बात नहीं है. वर्षो से अतिक्रमणकारियों के चंगुल में शहर की कई सड़कें कराह रही हैं. अतिक्रमण हटाने के नाम पर अब तक महज खानापूर्ति ही होते आयी है. इसके चलते अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद है. जिला प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण […]

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय शहर में अतिक्रमण की समस्या कोई नयी बात नहीं है. वर्षो से अतिक्रमणकारियों के चंगुल में शहर की कई सड़कें कराह रही हैं. अतिक्रमण हटाने के नाम पर अब तक महज खानापूर्ति ही होते आयी है. इसके चलते अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद है. जिला प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान तो चलाया जाता है लेकिन सुबह में अतिक्रमणकारियों पर डंडा चलाया जाता है और शाम में फिर दुकानें सज जाती हैं.
ट्रैफिक चौक से लेकर नगर थाना चौक तक दिखता है अतिक्रमण का नजारा : शहर का सबसे अति व्यस्ततम मार्ग ट्रैफिक चौक से लेकर नगर थाना चौक तक है. सबसे अधिक इसी मार्ग में अतिक्रमण का नजारा देखने को मिलता है. दिन भर कचहरी, समाहरणालय समेत विभिन्न कार्यालयों, बाजार जानेवाले लोगों का इसी रोड से आवागमन होता है. अतिक्रमण की समस्या इस तरह से है कि प्रत्येक दिन जाम का नजारा बना रहता है. जहां लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पूर्व के जिला प्रशासन के द्वारा भी अतिक्रमण हटाने की दिशा में कई बार पहल की गयी लेकिन अतिक्रमण को हमेशा के लिए साफ करने की दिशा में ठोस पहल नहीं होने से यह समस्या अति गंभीर होते जा रही है.
वाहनों को सड़क पर ही यत्र-तत्र लगा देने से लोगों को ङोलनी पड़ती है फजीहत : ट्रैफिक चौक से लेकर नगर थाना चौक के बीच में कई बड़ी-बड़ी दुकान, बैंक व अन्य प्रतिष्ठान खुल गये हैं लेकिन इन दुकानदारों, प्रतिष्ठानों के पास पार्किग की कोई जगह नहीं है. इससे सड़क पर ही वाहनों को यत्र-तत्र लगा दिया जाता है. इससे हमेशा जाम लगा रहता है. इस दिशा में कई बार राहगीरों ने निगम प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन अब तक इस दिशा में न तो सकारात्मक कोई पहल ही की गयी है और न ही इस तरह के कारोबारियों पर किसी तरह की कार्रवाई करना निगम प्रशासन या जिला प्रशासन मुनासिब समझता है. नतीजा है कि इस तरह के कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं और इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है.
पूर्व के डीएम व एसपी के इसी मार्ग से आने-जाने को लेक र अतिक्रमणकारियों में बनी रहती थी दहशत : पूर्व के कई डीएम व एसपी के द्वारा अपने-अपने कार्यालय आने या जाने के समय कचहरी रोड से ही होकर गुजरते थे. नतीजा होता था कि अतिक्रमणकारियों में दहशत बना रहता था. अभी इस तरह की रेगुलर व्यवस्था नहीं रहने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद दिखायी पड़ते हैं. अतिक्रमण हटाने की दिशा में जब तक जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन के द्वारा संयुक्त रू प से कोई ठोस पहल नहीं की जायेगी, तब तक शहर को अतिक्रमण से मुक्त करना संभव नहीं दिखायी पड़ता है.
क्या कहते हैं महापौर
शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए ठोस पहल करने की तैयारी में निगम प्रशासन जुट गया है. जल्द ही एक अभियान के तहत इस समस्या से शहरवासियों को निजात दिलायी जायेगी.अतिक्रमण हटाने में आम लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है.
संजय सिंह
महापौर, बेगूसराय नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें