बिजली की स्थिति में नहीं हुआ सुधार तो होगा आंदोलन तेज : वीरेशतसवीर- कार्यपालक अभियंता का गांधीगिरी करते विद्यार्थी परिषद के छात्रतसवीर-13 बेगूसराय (नगर) . जिले को 24 घंटे बिजली मिले एवं लोहियानगर स्टेशन को चालू करने समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पावर हाउस स्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता के समक्ष गांधीगिरि की. इस मौके पर नगर मंत्री अजय कुमार एवं विद्युत आपूर्ति संघर्ष समिति के संयोजक मृत्युंजय कुमार वीरेश के नेतृत्व में कार्यपालक अभियंता को फूल का माला पहनाया गया. समिति के संयोजक मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि बिजली के हालात शीघ्र नहीं सुधरे तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. श्री वीरेश ने कहा कि बिजली के मामले में बेगूसराय के साथ लगातार सौतेलापन व्यवहार किया जा रहा है. कड़ाके की धूप व भीषण गरमी में लोग बिजली की आंखमिचौनी से हलकान हैं. संगठन के प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि बेगूसराय को 24 घंटे बिजली मिले, इसके लिए लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है. इसके बाद भी कोई सुधार नहीं होना शासन और प्रशासन की उपेक्षा को दरसाता है. इस मौके पर नगर अध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने कहा कि लोहियानगर सब स्टेशन के चालू होने से लोगों को बहुत हद तक सुविधा मिलेगी. इस मौके पर कार्यालय मंत्री ब्रजेश कुमार, सुमित, भोला, दीपक, नीरज, सुनील समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बिजली के लिए विद्यार्थी परिषद ने की गांधीगिरी
बिजली की स्थिति में नहीं हुआ सुधार तो होगा आंदोलन तेज : वीरेशतसवीर- कार्यपालक अभियंता का गांधीगिरी करते विद्यार्थी परिषद के छात्रतसवीर-13 बेगूसराय (नगर) . जिले को 24 घंटे बिजली मिले एवं लोहियानगर स्टेशन को चालू करने समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पावर हाउस स्थित विद्युत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement