एकंबा में नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ का सांसद ने किया उद्घाटनतस्वीर-उदघाटन करते सांसदतस्वीर-21(आवश्यक )तस्वीर-शोभा यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं तस्वीर-20छौड़ाही . कलश शोभायात्रा के साथ एकंबा में नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ हो गया. 501 कन्याओं द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. यज्ञ स्थल पर हो रहे वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. शोभायात्रा के बाद सांसद डॉ भोला सिंह ने यज्ञ का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि वैदिक यज्ञ से संपूर्ण समाज व वातावरण परिष्कृत होता है. इससे समाज ऊर्जावान होता है. समाज में तरक्की होती है. समाज में सभी वर्गों में आपसी प्रेम व भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. यज्ञ संचालन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह व सचिव नवल किशोर सिंह ने बताया कि प्रख्यात वेदाचार्यों के द्वारा यज्ञ का संचालन किया जा रहा है. संत शारदानंद सरस्वती व कानपुर की बाल विदुषी प्रतिज्ञा द्वारा प्रतिदिन प्रवचन दिया जायेगा. इस मौके पर यज्ञकर्ता महंत गंगा दास, मुखिया दिलीप पासवान, राजेश सिंह, डॉ रामकृपाल सिंह, अनिल सिंह, दिनेश पासवान, अनीस कुमार, अभिजीत सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
501 कन्याओं ने निकाली शोभायात्रा
एकंबा में नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ का सांसद ने किया उद्घाटनतस्वीर-उदघाटन करते सांसदतस्वीर-21(आवश्यक )तस्वीर-शोभा यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं तस्वीर-20छौड़ाही . कलश शोभायात्रा के साथ एकंबा में नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ हो गया. 501 कन्याओं द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. यज्ञ स्थल पर हो रहे वैदिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement