9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में तीन वर्षीय मासूम बच्चे की गयी जान

गढ़पुरा : ना क्षेत्र के गढ़पुरा- मालीपुर मुख्य पथ के सुजानपुर चौक के समीप सोमवार की शाम टेंपो पलटने से एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे की मौत के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया. घटना में चार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये. उनमें कौड़ा निवासी पप्पू पोद्दार की पत्नी एवं […]

गढ़पुरा : ना क्षेत्र के गढ़पुरा- मालीपुर मुख्य पथ के सुजानपुर चौक के समीप सोमवार की शाम टेंपो पलटने से एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे की मौत के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया.
घटना में चार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये. उनमें कौड़ा निवासी पप्पू पोद्दार की पत्नी एवं एक वर्षीय बालक, कैलाश पोद्दार की 13 वर्षीया लड़की पूजा कुमारी तथा एकंबा निवासी चंद्रकिशोर पासवान शामिल हैं. घटना के बाद टेंपोचालक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, मृत बालक श्रीनाथ 15 दिन पहले अपने ननिहाल आया था. उसकी मौत की सूचना के बाद उसके ननिहाल व पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.
नाना दिनेश चौधरी, नानी, मौसी के अलावा आस-पड़ोस के लोगों के बीच मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मां प्रीति व पिता रितेश राय व अन्य संबंधियों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मासूम बालक अच्छे ढंग से लालन-पालन के लिए ननिहाल लाया गया था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. आक्रोशित लोगों ने विरोध में चौक पर सड़क को जाम कर स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग पर अडिग थे.
सूचना पाकर थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार, बीडीओ राजकुमार प्रभाकर के अलावा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया गया. इस मौके पर शंभु झा, मो असलम, जयप्रकाश यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के नाना के आवेदन पर थाना कांड संख्या-21/2015 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें