भारद्वाज गुरुकूल में स्पिक मेके पर शहनाई व तबला वादन कार्यक्रम तसवीर- कार्यक्रम का उद्घाटन करते कलाकार.तसवीर-11तसवीर- राग प्रस्तुत करते कलाकारतसवीर-12बेगूसराय (नगर). शहर के भारद्वाज गुरुकूल में स्पीक मैके के तत्वावधान में शहनाई व तबला वादन का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में देश व विदेश में विरासत पंडित संजीव शंकर व पंडित अश्विनी शंकर ने शहनाई एवं पंडित आनंद शंक र व शांति भूषण झा ने तबला पर संगत किया. डेढ़ घंटे के इस कार्यक्रम में कलाकारों ने अपने रागों से दर्शकों को झूमने पर विवश किया. आया करो, जरा कह दो सांवरिया से, मृगनयनी तोरी अंखिया क्या मारोगी सरीखे ठुमरी के बोल पर बड़ों के साथ-साथ बच्चों ने भी खूब तालियां बजायीं. मौके पर पंडित संजीव शंकर ने कहा कि कोई व्यक्ति अगर दस हजार घंटे तक किसी भी विधा का अभ्यास कर ले, तो वह जीनियस बन सकता है. बचपन से पंडित रवि शंकर के सान्निध्य में रहने के कारण पिछले 300 सालों की प्रतिभा की वे चौदहवें पीढ़ी में आज ले जा रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत विद्यालय के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज ने किया. मौके पर तक्षशिला के प्राचार्य एन के गौतम, अमितेश कुमार मधुकर, मुकेश प्रियदर्शी, कवि दीनानाथ सुमित्र, बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह, अशोक कुमार, दिवाकर कुमार समेत गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में अपनी कला से लोगों को झंकृत करने वाले तमाम कलाकारों के प्रति विद्यालय के चेयरमेन जवाहरलाल भारद्वाज ने आभार प्रकट किया.
BREAKING NEWS
ठुमरी पर खूब बजीं तालियां
भारद्वाज गुरुकूल में स्पिक मेके पर शहनाई व तबला वादन कार्यक्रम तसवीर- कार्यक्रम का उद्घाटन करते कलाकार.तसवीर-11तसवीर- राग प्रस्तुत करते कलाकारतसवीर-12बेगूसराय (नगर). शहर के भारद्वाज गुरुकूल में स्पीक मैके के तत्वावधान में शहनाई व तबला वादन का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में देश व विदेश में विरासत पंडित संजीव शंकर व पंडित अश्विनी शंकर ने शहनाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement