बेगूसराय (नगर). नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित जिला पर्षद मार्केट के सामने ज्योति फार्मा में बुधवार की देर रात चोरों ने दुकान का ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
चोरों ने दुकान में रखे हुए एक लाख 40 हजार रुपये नकद समेत अन्य कीमती सामान गायब कर दिया. बताया जाता है कि उक्त मार्केट में रात्रि प्रहरी भी तैनात रहता है. घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गरम है. प्रतिदिन की भांति जब सुनील कुमार अग्रवाल अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान का ताला टूटा हुआ पाया और सभी सामान यत्र-तत्र फेंका पाया. बाद में इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी.
दवा दुकान में चोरी की घटना के बाद कचहरी रोड के व्यवसायियों में दहशत है. ज्ञात हो कि इन दिनों शहर में चोरी की घटना में वृद्धि हुई है. कुछ दिन पूर्व भी इसी मार्केट के सामने चोरों ने दरवाजा तोड़ कर चोरी का प्रयास किया था. वहीं, इसी मार्केट में कुछ माह पूर्व चोरों ने जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली थी. लगातार चोरी की हो रही घटना पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल हो रही है. इस कारण व्यवसायियों समेत अन्य लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है.