बलिया (बेगूसराय) : बलिया व पटना पुलिस ने बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में गुरुवार की अहले सुबह छापेमारी कर पटना के दानापुर के मंदिर से चोरी कर भागे चोर को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
बलिया के थानाप्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि भगतपुर का रामविलास झा पटना के दानापुर में एक मंदिर में पुजारी था. एक सप्ताह पूर्व वह मंदिर से दो पंखे, पांच किलो का पीतल का एक घंटा, तीन अष्टधातु के सर्प, दो चांदी के मुकुट, एक सीडी प्लेयर और एक लाउडस्पीकर की चोरी करके फरार हो गया.
उसके खिलाफ दानापुर थाने में कांड सं 396/13 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. दानापुर पुलिस ने भगतपुर गांव में छापा मार कर रामविलास झा को मंदिर से चोरी किये गये सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. पटना पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गयी.