8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक लेकर भाग रहा चोर गिरफ्तार

दर्जनों बाइकों की चोरी का हुआ खुलासातस्वीर-चोरी की पार्ट्स को जब्त करती पुलिस तस्वीर-14गढ़पुरा . थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव से मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहा चोर गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, गढ़पुरा निवासी राजीव कुमार झा अपने ननिहाल सूर्य नारायण पाठक के घर गये थे. शुक्रवार की रात चोरों ने दरवाजे पर […]

दर्जनों बाइकों की चोरी का हुआ खुलासातस्वीर-चोरी की पार्ट्स को जब्त करती पुलिस तस्वीर-14गढ़पुरा . थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव से मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहा चोर गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, गढ़पुरा निवासी राजीव कुमार झा अपने ननिहाल सूर्य नारायण पाठक के घर गये थे. शुक्रवार की रात चोरों ने दरवाजे पर रखे दो मोबाइल व बाइक लेकर भाग रहे थे. पीछा करते हुए सुजानपुर गांव स्थित ट्यूबवेल के पास ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक हसनपुर थाना क्षेत्र के मालदह निवासी रामनारायण महतो का पुत्र संजीत महतो है. पूछताछ के क्रम में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के जनता मोटरसाइकिल गैराज के मालिक संजीव कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों युवकों की निशानदेही पर दो गैराजों से करीब दो दर्जन बाइकों के इंजन व पार्ट्स बरामद किये गये. गढ़पुरा थाना क्षेत्र से पिछले दिनों कई चोरी की गाडि़यों का भी खुलासा गिरफ्तार चोरों ने स्वीकार किया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि उनकी निशानदेही पर हसनपुर, विथान, बखरी, छौड़ाही थाना क्षेत्रों समेत ईद-गिर्द से हाल के दिनों में हुई चोरी का भी खुलासा हुआ है. समाचार प्रेषण तक मामले की छानबीन में गढ़पुरा एवं छौड़ाही थानों की पुलिस जुटी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें