Advertisement
डीजल के दाम घटने पर भी नहीं कम हो रहा भाड़ा
नीमाचांदपुरा : रेलवे गुमटी लोहियानगर से रजाैड़ा-चांदपुरा होते हुए कटरमाला तक जानेवाली मुख्य सड़क पर चलनेवाले वाहनों का यात्र भाड़ा कम करने एवं रजाैड़ा-चांदपुरा जजर्र पथ की मरम्मत कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के बैनर तले ग्रामीणों ने बुधवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल की. ग्रामीणों ने चांदपुरा के चितरंजन दुर्गा स्थान […]
नीमाचांदपुरा : रेलवे गुमटी लोहियानगर से रजाैड़ा-चांदपुरा होते हुए कटरमाला तक जानेवाली मुख्य सड़क पर चलनेवाले वाहनों का यात्र भाड़ा कम करने एवं रजाैड़ा-चांदपुरा जजर्र पथ की मरम्मत कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के बैनर तले ग्रामीणों ने बुधवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल की.
ग्रामीणों ने चांदपुरा के चितरंजन दुर्गा स्थान के पास भूख हड़ताल पर दिन भर बैठे रहे.अनशन पर बैठे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नेतृत्वकर्ता आप नेता मो जफीर खां ने कहा कि डीजल के दाम कम होने के बाद भी वाहनों के मालिकों द्वारा यात्र भाड़ा नहीं घटाया जा रहा है. इसको लेकर आंदोलन शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण रजौड़ा-चांदपुरा पथ जजर्रता पर आंसू बहा रहा है. इस पथ पर किसी प्रकार की घटना होने पर इसकी सीधी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी. ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से 21 दिसंबर को पुन: रजाैड़ा चौक पर एक दिवसीय भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया. इस अवसर पर सुमन कुमार, नीरज कुमार सिंह, रामजी साह,मनीष कुमार,सुनील सिन्हा सहित सौ से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement