9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सही मायने में नहीं मिली है आजादी

बेगूसराय (नगर) : केंद्र व राज्य की सरकारें कॉरपोरेट घरानों को मजबूत करने में जुटी हुईं हैं. गरीबों, छात्रों, नौजवानों व जरू रमतंदों की समस्याओं को सुनने के लिए सरकार के पास समय नहीं है. सच मायने में लोगों को अभी आजादी नहीं मिल पायी है. पूर्णत: आजादी के लिए छात्रों, नौजवानों को आगे आकर […]

बेगूसराय (नगर) : केंद्र व राज्य की सरकारें कॉरपोरेट घरानों को मजबूत करने में जुटी हुईं हैं. गरीबों, छात्रों, नौजवानों व जरू रमतंदों की समस्याओं को सुनने के लिए सरकार के पास समय नहीं है.

सच मायने में लोगों को अभी आजादी नहीं मिल पायी है. पूर्णत: आजादी के लिए छात्रों, नौजवानों को आगे आकर संघर्ष तेज करना होगा. ये बातें जीडी कॉलेज में एआइएसएफ द्वारा आयोजित सम्मान सह प्रशिक्षण शिविर में पटना विश्वविद्यालय की निर्वाचित महासचिव अंशु कुमारी ने कहीं.

अंशु ने कहा कि जब छात्रों के साथ छात्राएं भी कदम-से-कदम मिलायेंगी, तभी हम अपनी समस्याओं से निजात पा सकेंगे और शहीदों की जमीन पर दुष्कर्म व घोटाले करनेवालों का सफाया होगा. इससे पूर्व अंशु कुमारी के साथ मोटरसाइकिल जत्था बीहट स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करते हुए शहर के टेढ़ीनाथ मंदिर के पास शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया.

संगठन के पूर्व राज्याध्यक्ष एसएन आजाद ने जिल्लत की जिंदगी से निकलने के लिए संगठित होकर संघर्ष करने की अपील की. राज्य सचिव विश्वजीत ने कहा कि बिहार विश्वविद्यालय विधेयक के विरोध में हमारी लड़ाई जारी है. पिछली हार से सबक लेते हुए इस बार अधिक उत्साह के साथ उन्होंने लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.

सभा में एआइएसएफ के जिलाध्यक्ष अमीन हमजा, जिला सचिव रूपक कुमार, इकबाल, रामकृष्ण, आमोद, राजीव, राजेश, किशोर, रामाधार, हेमचंद,जीनत परवीन, अमरेश, अमित, रोहित, गुलशन समेत अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें