तस्वीर-समारोह को संबोधित करते सांसद डॉ भोला सिंह तस्वीर-3शिक्षक वह दीपक है जो अपने रोशनी से अशिक्षा रूपी अंधकार को मिटाता है : सांसदभगवानपुर. शिक्षक वह दीपक है, जो अपने रोशनी से अशिक्षा रूपी अंधकार को मिटाता है. दीपक चाहे जहां भी रहे वह अंधकार को मिटाने का ही काम करता है. इस विद्यालय में राधेश्याम राय ने शिक्षक के रूप में विद्यालय को जिस तरह सजाया है. आकृति दी है. यह काफी सराहनीय है. हम इनकी लंबी उम्र एवं स्वस्थ रहने की कामना करते हैं. उक्त बातें भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, पासोपुर के प्रांगण में विद्यालय प्रधानाध्यापक राधेश्याम राय के सेवानिवृत्त उपरांत विदाई समारोह को संबोधित करते हुए बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं. इस अवसर पर सांसद भोला सिंह एवं विधायक सुरेंद्र मेहता ने राधेश्याम राय को चादर माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया. सांसद ने उक्त विद्यालय को उच्च विद्यालय में स्थापित करवाने का आश्वासन दिया. विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि शिक्षक वह है, जो अंगुली पकड़ कर बौद्धिक, सांस्कृतिक, सामाजिक तालीम देता है. शिक्षक के उसी तालीम का पाठ पढ़ कर बच्चे अपने घर-परिवार एवं समाज का नाम रोशन करते हैं. राधेश्याम राय की कृति सदा यादगार बनेगा. मौके पर एससीइआरटी, पटना के निदेशक अखिलेश्वर पांडेय, बीडीओ रविरंजन, बीइओ शिवशंकर सिंह, मधुसूदन महतो, अरविंद सिंह, संजय कुमार हिटलर, सच्चिदानंद, शतिश, अभिषेक भारती, पूर्व मुखिया जाहिद अफसर सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश्वर मिस्त्री व मंच का संचालन नवल किशोर सुमन ने किया. कार्यक्रम के दौरान राधेश्याम राय को सम्मानित करनेवालों का तांता लगा रहा.
BREAKING NEWS
सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गयी भावभीनी विदाई
तस्वीर-समारोह को संबोधित करते सांसद डॉ भोला सिंह तस्वीर-3शिक्षक वह दीपक है जो अपने रोशनी से अशिक्षा रूपी अंधकार को मिटाता है : सांसदभगवानपुर. शिक्षक वह दीपक है, जो अपने रोशनी से अशिक्षा रूपी अंधकार को मिटाता है. दीपक चाहे जहां भी रहे वह अंधकार को मिटाने का ही काम करता है. इस विद्यालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement